समाज में मान-सम्मान कैसे हासिल करें ? मुख्य 12 तरीक़े। Gain to Respect in society to 12 tips.
Sach44 :- नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की हर व्यक्ति का अपना -अपना एक अलग ही मान-सम्मान होता है, यदि कोई नेता आता है तो लोग उसको अलग ही आदर सम्मान पूर्वक देखते है और उसका अधिक ध्यान रखते है वैसे ही कुछ लोग गलत संगत या झूठ बोलने वाले भी होते है जिनका कोई भी आदर सत्कार या मान-सम्मान नहीं करता है तो आइये आज हम आपको बताते है की समाज में या आसपास के लोगों में सम्मान किस तरह प्राप्त होता है।
1. काम को ईमानदारी से करें -
यदि आपके पास कोई काम हो या कोई आपको काम देता है तो उस काम को आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करके दीजिये जिससे उस व्यक्ति की नजर में आप अच्छे इंसान बने रहोगे।
2. किसी भी काम को करने में आलस्य न करें -
आप किस भी कार्य को काने में आलस न करें क्योंकि आलसी व्यक्ति की कही भी पूछताछ नही होती है और अगर आप जॉब करते है तो आप काम को करने में कभी भी आलस न करें यदि आप काम को समय से करेंगे तो बॉस भी आपकी तारीफ करेंगे और आपसे आकर्षित होंगें।
3. दूसरों को धोखा न दें -
हमेशा ये याद रखे कि किसी भी व्यक्ति को धोखे में न रखे यदि कोई भी बात हो तो उसे उससे करें, क्योंकि बात करने से बात बनती है और बात न करने से बात बिगड़ती है ।
4. जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डालें -
जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डालें और हमेशा योगासन करें जिससे आपके शरीर मे ऊर्जा रहेगी।
5.किसी भी काम को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक तथ्यों को देखें -
किसी भी प्रकार का काम करने से पहले उसके दोनों पहलुओं पर एक बार नजर डालें की यह काम करने से क्या नुकसान हो सकता है या क्या फायदा होगा।
6.हमेशा अपने माता-पिता, दादा-दादी और अन्य बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें -
जी हाँ संस्कार होना भी आवशयक है कि आप अपनो से बड़ों का मान सम्मान करते हो या नही, आपको हमेशा बड़ो का सम्मान करना चाहिए।
7. जरूरत से ज्यादा न बोलें -
ज्यादा मत बोलो, जहां जरूरत हो वहां अपना मुंह खोलो, ताकि तुम भी अपने शब्दों को सुनना पसंद करोगे क्योंकि ज्यादा बोलने वालों की कोई ईज्जत नही करता है ।
8. नकारात्मक लोगों से दूर रहें -
अपने आसपास के नकारात्मक लोगों से दूरी ही बनाये रखें क्योंकि यदि आप गलत लोगों से मेल मिलाप या दोस्ती रखोगे तो उनके साथ साथ लोग आपको भी गलत ही समझेंगें।
9. अपने स्वभाव को दयालु या सहायक बनाएं -
अपने स्वभाव को दयालु ओर सहायक बनाये की आप किसी की जरूरत के समय मदद कर सकें ताकी आप लोगो की नजर में काफी अच्छे प्रतित होंगें।
10. पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें -
किसी भी काम को पूरी कर्तव्य निष्ठा और जिम्मेदारी से पूरा करें क्योंकि जिम्मेदारी से काम करने वाले व्यक्ति के ऊपर हर कोई भरोसा करता है।
11. झूठ न बोलने की कोशिश करें -
जीवन मे कभी भी झूठ ना बोले क्योंकि झूठ बोलने वाले व्यक्ति कोई कोई भी पसंद नही करता हैं यह तक कि आप भी किसी झूठ बोलने वाले व्यक्ति को पसंद नही करोगें।
12. हमेशा खुश रहें -
आप हमेशा खुश रहने की कोशिश करें क्योंकि खुश रहने से आपका आधे से ज्यादा तनाव दूर हो जाएगा।
जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट्स करके बताएं और फॉलो, शेयर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।
0 Comments
Follow & Share so that you keep getting new updates