मिट्टी के बने मटके का पानी पिने के चमत्कारी फायदे जानकर चोंक जाएंगे आप, मटके का पानी कितना फायदेमंद है ? Matke ya ghade ka pani pine ke kya fayde he.
भारतीय घरों में पीने के पानी को स्टोर करने के लिए मिट्टी के बर्तन यानी मटके (water pottery) का इस्तेमाल किया जाता है ओर वर्तमान में भी सभी के घरों में मिट्टी से बने बर्तन का पानी मिल ही जायेगा क्योंकि गर्मी का मौसम आते ही मटके का ठंडा-ठंडा पानी पीने का मन करने लग जाता है तथा गर्मी शुरू होते ही मिट्टी के बने मटके की मांग भी बढ़ जाती है।
गर्मी के दिनों में पानी अधिक ठंडा रखने के लिए कई लोग मटके के आसपास गिला कपड़ा लपेट देते है जिससे पानी ठंडा व स्वादिष्ट हो जाता है तथा मटके का पानी जितना ठंडा, मीठा और आरामदायक लगता है सेहत के लिए भी उतना ही लाभकारी सिद्ध होता है।
भारत मे आज भी बहुत से घरों में मिट्टी से बने बर्तनो का ही पानी पीते है कई लोगों के पास फ्रिज की सुविधा होने के बाद भी वे मटके का पानी पीना पसंद करते है क्योंकि मिट्टी में अनेको प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता पाई जाती है तथा मिट्टी के घडे यानी मटके में कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को विषैले तत्वों से मुक्ति दिलाने में असरदार हैं तथा मटके का पानी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है।
आम खाने के फायदे ओर नुकसान ? आम इन बीमारियों को करे दूर, पाए जाते है कई गुना लाभकारी गुण।
टेंशन या तनाव कैसे दूर करें ? इन तरीकों से टेंशन या तनाव करें खत्म। Tenstion ya tanav kese dur kare?
भारत की नई शिक्षा नीति । India's new education policy.
0 Comments
Follow & Share so that you keep getting new updates