जीवन मे success प्राप्त करने के 10 मूल मंत्र, इन्हें अपना कर कभी भी जीवन life मे असफल नही रहोंगे।

जीवन मे success प्राप्त करने के 10 मूल मंत्र, इन्हें अपना कर कभी भी जीवन life मे असफल नही रहोंगे।

Jivan me saflta kese hasil kare जीवन सफल बनाने के उपाय Jivan me saflta pane ke tarike

माना जाता है कि कहीं भी लोकप्रिय, सफल और सम्मान पाने वाले लोगों को देखकर आप भी उनकी तरह बनने का सपना देखने लगते है  तथा किसी की चाहत होती है कि उसे parsonal life और professional life में respect ओर success मिले, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी सफलता प्राप्त नही कर पाते है और न ही लोकप्रिय बन पाते है यदि आप success होना चाहते है तो आप कुछ जरूरी बातों को अपने जीवन ओर  व्यवहार में अपनाएं जिसकी मदद से आपको सफलता करने मेंं काफी आसानी होगी।

परीक्षा (Exam's) में सफलता पाने के लिए इन 15 TIPS को अपनाएं, इन्हें अपनाकर कभी भी फेल नही रहोगे।

भारत की नई शिक्षा नीति । India's new education policy.


जीवन मे success प्राप्त करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

1. लोग क्या कहेंगे -

यदि जीवन मे सफल (success life) और बड़ा बनना चाहते हो तो ये परवाह छोड़ दीजिए कि लोग क्या कहेंगे लोगों का कोई कुछ नही कर सकता है निरन्तर अपना काम करते रहिए।

2. नियमित योग, व्यायाम करें -

हमेशा रोज सुबह के समय नियमित रूप से योगा एवं व्यायाम करें क्योंकि सुबह के समय एक पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

jivan me safalta kaise paye hindi jivan me safalta ke upay jivan me safalta kaise prapt kare

3. जल्दी सोना एवं जल्दी उठना -

यदि जीवन मे एक सफल इंसान बनना चाहते हो तो अपनी आदत बदले ओर जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत विकसित करें परन्तु ये सुनिचित करें कि आप पूरी नींद ले रहे हों ।

4. नियमित रूप से किताबें पढ़े -

जितने भी अभी तक सफल व्यक्ति बने है सबका कहना है कि किताबे पढ़ना चाहिए तथा अपनी रुचि वाली किताबें नियमित रुप से पढ़ने की आदत डालें ।


5. मोबाइल या लेपटॉप पर ज्यादा समय न बिताएं -

अगर आप जीवन मे कुछ कर दिखाना चाहते है तो आज से ही मोबाइल और लैपटॉप या डिजिटल स्क्रीन पर फालतु काम करना बंद करें ओर आज से ही  समाचार पत्र, अखबार पड़ना शुरू करें।

6. कम बोलने की आदत डालें -

हर सफल व्यक्ति जहाँ ज़रूरत हो वहीं अपना मुँह खोलता है अधिक बोलने वाले कि कोई इज्जत नही की जाती है इसलिए आप हमेशा कम बोलने की आदत डालें ताकि आपको बोलने से पहले सोचने का समय भी मिलेगा और आपकी बातों को लोग सुनेंगे भी।

7. बड़े -बुजुर्गों का आदर करें -

बड़े व्यक्तियो में एक खास बात रहती है कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी या  अन्य बड़े बुजुर्ग लोगों का आदर करते है ओर हो सके तो कोई भी काम करने से पहले उनकी सलाह जरूर लेवें जिससे उनको लगेगा कि आप उनकी परवाह करते है ।

जीवन को सफल बनाने वाली बातें जीवन सफलता का सूत्र जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें

8. गलत या नकारात्मक लोगों से दूर रहे -

हमेशा ये कोशिश करे कि अपने आसपास नकारात्मक (Negetive) लोगों को न आने दे उनसे दूर रहे क्योकि एक कहावत कहते है कि जैसी संगत वैसी रंगत यानी गलत के साथ रहने से गलत इफेक्ट पड़ता है।

9. किसी भी काम में टालमटोल न करें -

एक अनुभवी सफल व्यक्ति ने कहा है कि काम मे कभी आलस न करें या आप अपने काम को टालमटोल  करना छोड़ दें ओर अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करें ओर पूरा करें।


10. खुश रहने की कोशिश करे -

अनेक प्रकार की समस्या आज के जीवन का अहम हिस्सा बन गयी है लेकिन आप हमेशा प्रसन्न रहने का प्रयत्न करें क्योंकि खुश रहने से आप किसी भी काम को सही तरीके से कर पाएंगे।

जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो और शेयर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।





Post a Comment

0 Comments