भारत की डरावनी 5 भूूतिया जगह, आज भी है भूतों का वास , जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे । Bhart me he 5 bhutiya jagah.
भारत में कई लोगों की मौत किसी न किसी कारण वश एक सामान्य मनुष्य की आयु पूरी होने से पहले ही हो जाती है ओर ऐसा माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु समय से पहले हो जाती है तो उसकी आत्मा यही भटकती रहती है तथा कई लोगों का मानना है कि जो व्यक्ति अधूरी आयु में ही मर जाता है उसकी आत्मा भूत बन जाती है अधिकतर हमने टीवी में देखा है कि भूत पुरानी हवेलियों, किलो, महलों में रहते है लेकिन बहुत सी जगह तो ऐसे तथ्य भी सामने आए की डॉक्टर या वैज्ञानिक भी नही समझ पाए कि आखिर ये सब एक शक्ति के कारण ही हो रहा है लेकिन आज भी लोगों का मानना है कि भूत होते है क्या कभी किसी ने भूत को देखा है।
पहले हम टीवी सीरियल्स में देखते थे कि भूत, आत्मा होती है कई बार जब हम अकेले होते है तो हमे ऐसा लगता है कि कोई फॉलो कर रहा है या कोई हमे देख रहा है क्या कभी ऐसा आपके साथ भी हुआ है हमेशा आपने टीवी चैनलों में भूत देखा होगा या भुतिया जगह को देखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसी ही भुतिया जगह बताने वाले है जहाँ आज भी कोई नही जाता है और वो जगह भारत मे ही स्थित है ।
भारत की 5 भुतिया जगह यहाँ आज भी भूतों का वास है Bhart ki bhutiya jagah
1. शनिवार वाड़ा फ़ोर्ट, पूणे महाराष्ट्र : यहाँ ऐसा माना जाता हैं कि शनिवार वाड़ा फ़ोर्ट में भूत आज भी दिखाई देता है यहाँ कोई जाने की हिम्मत तक नही कर सकता हैं।
2. फर्न हिल होटल, उंटी : यह जगह पूरी तरह से एकांत मानी गयी है यह कोई नही नजर आता है और रात के समय अजीब सी आवाजें आती है।
3.अलैया घोस्ट्स लाइट्स पश्चिम बंगाल : इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह किसी आत्मा का निवास है यह कई बार दिन में भी परछाई नजर आती है।
4. टनल नंबर 33, शिमला : यह भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है शिमला की यह टनल दुनिया की सबसे सीधी टनल में से एक कही जाती है कहते है कि आज भी यह एक डरावनी आत्मा का वास है।
5. झीपी ब्लोक मेरठ : मेरठ के यह झीपी बंगला बहुत ही डरावना है यह कहते है कि इस भूत बंगले में आज भी एक अंग्रेज दारोगा की आत्माभटकती है जो एक एक्सीडेंट में मरा था।
जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो और शेयर जरूर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।
0 Comments
Follow & Share so that you keep getting new updates