दाद, खाज, खुजली का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज, इन 5 तरीको से होंगे दूर। Skin problem dad,khaj, khujali ka Ayurvedic gharelu ilaj
स्किन से जुड़ी समस्याएं मौसम के बदलने से भी होती है तथा के लोगों को गर्मी शुरू होते ही खूजली होने लग जाती है कई लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती रहती हैं जैसे- घमोरियां, खुजली, दाद और भी कई तरह की स्किन समस्या होती हैं स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए आप कई तरह की बाजार में मिलने वाली दवाइयों का सेवन करने लगते है जिससे कभी कभी काफी राहत मिलती है लेकिन कभी इंफेक्शन भी हो जाता है।
इसलिए अधिकतर लोग आयुर्वेदिक दवाओं (Ayurvedic dava) की तरफ अपना रुख लेते है जिसका कोई इंफेक्शन नही होता है यदि इस समस्या को समय पर नहीं रोका जाता है तो यह खुजली बढ़कर एग्जिमा का रूप भी ले सकती है।
अगर आप भी बदलते मौसम की स्किन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके (natural tips) बताते है जिसे अपना कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
गर्मी के मौसम में (summer season) तेज़ धूप से त्वचा की देखभाल कैसे करें ।
गन्ना गर्मी के दिनों में ही क्यों आता है ? गन्ना खाने के क्या है फायदे ओर नुकसान ?
योगासन कैसे ओर कब करना चाहिए ? योगासन करने का सही स्थान क्या है
ये टिप्स अपनाकर स्किन समस्या दाद, खाज,खुजली को आयुर्वेदिक तरीके से करें दूर । Dad,khaj,khujli ko Ayurvedic tarike se kare dur
नारियल तेल का इस्तेमाल nariyal tel ka istemal kare -
नारियल तेल (coconut oil) में अनेक औषधीय गुण पाए जाते है जो आपके लिए हर जगह काम आते है यदि आप दाद व खुजली की समस्या से परेशान हो गए है तो थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसे गुनगुना कर लीजिए और दाद व खुजली वाले स्थान पर हल्की-हल्के हाथों से मसाज करें जिससे आपको राहत मिलेगी ओर कुछ दिन में दाद भी खत्म हो जाएगा।तुलसी पत्तों का उपयोग tulsi ka prayog -
तुलसी पत्तों का उपयोग भी बहुत लाभदायक है तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह साफ करके थोडे से पानी में उबाल लें फिर नहाने के पानी में इसे मिला लें यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक करने से दाद, खाज, खुजली व घमोरियां (dad,khaj, khujali, Ghamoriya) खत्म हो जाएगी और त्वचा सम्बंधित रोग भी दूर हो जाएंगे।
निम्बू का करें इस्तेमाल Nimbu ka upyog -
कुछ लोगों को गर्मी में पसीने (garmi me pasine) की वजह से खुजली होने लग जाती है जिससे उनका बुरा हाल हो जाता है पसीने से होने वाली खुजली से बचने के लिए नींबू के रस से त्वचा की मसाज (skin massage) करें क्योंकि नींबू के रस में ऐंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते जिसकी वजह से त्वचा के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं तथा त्वचा से सम्बंधित रोग भी खत्म हो जाते हैं।बेकिंग सोडा पाउडर का उपयोग करें -
गर्मी में पसीने से होने वाली खुजली की समस्या को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा (backing soda powder) बहुत कारगर है 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लेकर थोडे से पानी में डाल कर मिला लें और उस पानी से खुजली वाली त्वचा को साफ करें यदि आप चाहें तो बेकिंग सोडा पाउडर का पेस्ट बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस पेस्ट को त्वचा पर 5-10 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद बाद गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें जिससे आपको खुजली की समस्या से निजात मिलेगा।पुदीने का इस्तेमाल करें pudine ka prayog -
खुजली होने पर पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पीस लें उसमे थोड़ासा नारियल तेल मिला कर पेस्ट तैयार कर लें फिर उसे खुजली वाली जगह लगाए और 10-15 मिनीट बाद में नहा लें कुछ दिन पेस्ट लगाने से आपकी खुजली हमेशा के लिए गायब हो जाएगी जिससे आप स्किन इंफेक्शन से बच सकते है।जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो और शेयर जरूर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।
ताली,घंटी या शंख बजाने से क्या होता है ? क्या है वैज्ञानिक कारण ?
भारत में है स्वर्ग जैसी नदी ? कांच की तरह साफ पारदर्शी है इस नदी का पानी।
1 Comments
ReplyDeleteAryan Boy(घमोरियां मिटाने के नुस्खे)
Follow & Share so that you keep getting new updates