कोरोना वायरस कब आया ? महामारी कैसे बना, covid19 को कैसे पहचानें ? Corona virus kab aaya? Mahamari kese bana, covid19 ko kese pahchane?

कोरोना वायरस कब आया ? महामारी कैसे बना, covid19 को कैसे पहचानें ? Corona virus kab aaya? Mahamari kese bana, covid19 ko kese pahchane?

Corona virus covid19 india kisne banaya he kyo

Stay Home
Stay Safe

कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स। Corona virus covid19 tips?
कोरोना वायरस नामक महामारी का उदय माह दिसम्बर 2019 को चीन के वुहान शहर से हुआ, सर्वप्रथम यह वायरस एक इंसान में देखा गया उसके बाद यह फैलता गया और इस covid19 वायरस ने सम्पूर्ण विश्व को जकड़ लिया तथा 11 मार्च 2020 को corona virus को विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) ने वैश्विक गंभीर महामारी घोषित कर दिया. डब्ल्यूएचओ WHO ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस बीमारी को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय है. अनेकों देशों में कोरोना वायरस (corona virus) बीमारी से हजारों लोग मर चुके है तथा लाखों लोग संक्रमित है विश्व के सभी देश इस वायरस की वेक्सीन को खोजने लगे हुए है परन्तु अभी तक इस वायरस की कोई वेक्सीन नही मिल पाई है तथा WHO द्वारा भी समय समय पर निर्देश जारी किए जा रहे हैं घरों में रहने व सोशल डिस्टेन्स रखने की सलाह दी जा रही है जिससे कोरोना वायरस का प्रसार रोक जा सके।


• बीमा कंपनी के खिलाफ शिकायत COMPLAINT AGAINST INSURANC COMPANY कैसे करें ? IN HINDI 


Corona virus covid19 se bachane ke liye kya kre

कोरोना वायरस covid19 बीमारी कैसे फैलती है ? Corona virus bimari kese felti he.


1.कोरोना वायरस का संक्रमण  संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से  या उसके द्वारा छुई गई चीजों को छूने से फैलती हैं।

2.कोरोना वायरस संक्रमित हाथों से नाक, मुंह, ओर आँख (nose, mouth, and eye) को छूने से इनके जरिये शरीर के अंदर पहुँच जाती है।

3.यदि किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा छींक आती है और आप उसके पास ही खड़े हो तो यह वायरस हवा (Air) के जरिये भी आपके शरीर मे पहुंच सकता है।


Corona virus covid19 se india bhart me kitne thik hue

COVID-19 बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए करें ये काम. Covid19 sankraman ko rokne ke liye kare ye kaam.


हाथों को अक्सर साफ करें। साबुन और पानी से हाथों को लगातार 30 मिनीट में धोते रहे।

खांसी या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित  कम से कम 6 फिट कि दूरी बनाए रखें। 

अपनी आंखों, नाक या मुंह को बार बार न छुएं।

गर्म गुनगुना पानी पिये, तथा ठण्डे स्थान पर ज्यादा देर तक न रहें।

खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अपनी मुड़ी हुई कोहनी या किसी कपड़े से ढक लें।

यदि आप स्वयं को अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर ही रहें।

यदि आपको बुखार,सर्दी,खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है तो अपने डॉक्टर को दिखाए।

अपने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। Stay home stay safe

Corona virus covid19 kis chij se aaya

कोरोना वायरस को निम्न बिन्दुओ के आधार पर पहचाना जा सकता है। Corona virus covid19 ki pehchan kare.


यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी, बहती नाक और गले में खराश व गले मे दर्द होता है तो covid19 की संभावना हो सकती है।

उच्च बुखार तथा शरीर गर्म होना,तापमान बढ़ना, तथा थकान महसूस करना कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं।

साँस लेने में अधिक कठिनाई होना

जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो और शेयर जरूर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।



Post a Comment

0 Comments