"भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा" कोरोना पीड़ित व्यक्ति बचा सकता है हजारो लोगो की जान, कर सकता है देश सेवा। Bhart jitega, corona harega.
आज हम कुछ खास बात बताना चाहते है उन व्यक्तियों के लिए जो कोरोना वायरस covid19 से पीड़ित थे और ठीक होकर जंग जीत कर आए है कोरोना वायरस कोई बदनामी की बीमारी नही बल्कि इससे लड़कर जीतने वाले का सम्मान होना चाहिए आज समाज और देश के हित में अपने अनुभव अवश्य साझा करो ताकि अधिक से अधिक लोगो को कोरोना वायरस से बचाया जा सके।
Covid19 से जीतकर आये सभी व्यक्तियों और उनके परिवारजनों से निवेदन है कि corona virus से ना घबराएं ना शर्माने की जरूरत है बल्कि अपने अनुभव को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करके हजारों लाखों लोगों की जान बचा सकते है, देश की सेवा कर सकते है कोरोना वायरस से जंग जितने वाले सभी लोग देश की जनता के साथ अपना अनुभव शेयर करने की कोशिश करें।
जमीनी अनुभव को साझा करने की कोशिश करें Anubhav share karne ki koshish kare
- आपको सबसे पहले किस सिस्टम से पता चला कि आपको कोरोना हुआ है और पता चलते ही आपने सबसे पहले क्या कदम उठाए है।
- कोरोना वायरस से आपके शरीर पर क्या इफेक्ट्स पड़े।
- आपको कैसे हॉस्पिटल ले जाया गया
- अपने कैसे अपना टेस्ट करवाया
- किस प्रकार से अपने दवाओं का सेवन किया
- खाना - पीना किस तरीके से रहा।
- आपको किस तरह से रखा गया था।
- रोजाना की क्या दिनचर्या रही
- हॉस्पिटल ओर घर मे इलाज के दौरान आपके क्या क्या अनुभव रहे हैं
- किस प्रकार से आप ठीक हुए, आपने क्या क्या ओर कितनी सावधानी रखी।
- आप देश की जनता को क्या कहना चाहेंगे ओर कितनी सावधानी रखनी को कहेंगे।
अतः आपके ज़मीनी अनुभव अन्य लोगो को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा भी सकते है उन्हें सतर्क कर सकते है और इलाज में भी काफी मदद पहुंचा सकते है।
कोरोना वायरस कब आया ? महामारी कैसे बना, covid19 को कैसे पहचानें ?
0 Comments
Follow & Share so that you keep getting new updates