कोरोना वायरस क्या है ? कोरोना वायरस को कैसे पहचानें, किसने बनाया कोरोना वायरस ? Corona virus covid19 kya he ? Kisne banaya covid19 corona virus ?

कोरोना वायरस क्या है ? कोरोना वायरस को कैसे पहचानें, किसने बनाया कोरोना वायरस ? Corona virus covid19 kya he ? Kisne banaya covid19 corona virus ?

Corona virus covid19 india kab khatam hoga

क्या है कोविड 19  कोरोना वायरस। Kya he covid19 corona virus.
corona virus ya covid19 को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है. covid19 का संक्रमण माह दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था. अधिकतर यह बीमारी चमगादड़ व साँप में पाई जाने वाली बीमारी हैं लेकिन यह जानवरों और मनुष्यों दोनों में भी फैल सकती है।

11 मार्च 2020 को कोरोना वायरस कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) ने वैश्विक महामारी घोषित किया था डब्ल्यूएचओ WHO ने ऐलान कर दिया था कि फिजिकल डिस्टेंसिंग ही इस बीमारी को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय है लेकिन तब तक यह वायरस इतना खतरनाक साबित हो चुका था कि यह किसी भी देश ने नही सोचा होगा परन्तु जब यह बीमारी फैलने लगी तो इस बीमारी ने एक के बाद एक देश को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया और देखते ही देखते इंसान मरना शुरू हो गए अभी तक सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस (corona virus) बीमारी से हजारों लोग मर चुके है तथा लाखों लोग संक्रमित है. विश्व के सभी देश अपने अपने स्तर पर इस वायरस से लड़ने की दवाओं को खोजने लगे परन्तु अभी तक इस वायरस की कोई पुख्ता दवाई नही मिल पाई है।

covid19 बीमारी कैसे फैलती है ? corona virus covid19 bimari kese felti he


कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से  या उसके द्वारा छुई गई चीजों को छूने से यह बीमारी फैलती हैं.शोधकर्ताओं द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण नाक, मुंह, ओर आँख के जरिये शरीर के अंदर पहुँचता है, इसलिए संक्रमित हाथों को नाक, आंख ओर मुंह (nose, mouth, and eye) के पास न ले जाये ओर यदि किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा छींक आती है और आप उसके पास ही खड़े हो तो यह वायरस हवा (Air) के जरिये भी आपके शरीर मे पहुंच सकता है, वेसे तो यह वायरस हवा में नही रहता है इसलिए सोशल डिस्टेन्स, मास्क ओर हाथों को बार-बार साबुन (sope) से हाथ धोने या एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर को उपयोग में लाने की सलाह दी जाती है।
Kese bana corona virus covid19 kisne banaya corona virus covid19

कोरोना वायरस को कैसे पहचाने या कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? corona virus kese pahchane ya corona virus ke lakshan kya he


कोरोना वायरस के लक्षण निम्नलिखित है जिनके अनुसार आप कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान कर सकते हैं:-

सर्दी-खांसी, बहती नाक और गले में खराश व गले मे दर्द होना

इंक्यूबेशन की अज्ञात अवधि

उच्च बुखार तथा शरीर गर्म होना व तापमान बढ़ना

थकान महसूस होना या शरीर का थकना

साँस लेने में परेशानी होना या साँस लेने में कठिनाई होना

गंभीर रूप से खांसी और कफ होना

ऊपरी श्वसन संक्रमण

जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो और शेयर जरूर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।


ताली,घंटी या शंख बजाने से क्या होता है ? क्या है वैज्ञानिक कारण ?


Post a Comment

0 Comments